बैंकिंग सेक्टर में नौकरी के लिए अच्छे मौके हैं। मार्च 2013 तक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 63,200 नियुक्तियां की जाएंगी। इसी तरह आने वाले दिनों में छात्रों के लिए एजुकेशन लोन लेना भी आसान हो सकेगा। सरकार बजट में एजुकेशन लोन के लिए प्रस्तावित क्रेडिट गारंटी फंड को जल्द ही मूर्त रूप देगी और मार्च 2014 तक देश के सभी किसान क्रेडिट कार्ड एटीएम के रूप में भी काम करेंगे।
बृहस्पतिवार को वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ हुई बैठक के बाद यह जानकारी दी। वित्त मंत्री के मुताबिक वित्त वर्ष 2012-13 में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 63,200 नियुक्तियां की जाएंगी, जिसमें बैंक अधिकारी और क्लर्क स्तर पर नियुक्तियां की जा रही हैं। हालांकि, अप्रैल से सितंबर के दौरान अभी तक इसमें से कितनी नियुक्तियां हुई हैं, इसका ब्योरा सरकार ने नहीं दिया है।
बृहस्पतिवार को वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ हुई बैठक के बाद यह जानकारी दी। वित्त मंत्री के मुताबिक वित्त वर्ष 2012-13 में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 63,200 नियुक्तियां की जाएंगी, जिसमें बैंक अधिकारी और क्लर्क स्तर पर नियुक्तियां की जा रही हैं। हालांकि, अप्रैल से सितंबर के दौरान अभी तक इसमें से कितनी नियुक्तियां हुई हैं, इसका ब्योरा सरकार ने नहीं दिया है।