बैंकिंग सेक्टर में नौकरी के लिए अच्छे मौके हैं। मार्च 2013 तक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 63,200 नियुक्तियां की जाएंगी। इसी तरह आने वाले दिनों में छात्रों के लिए एजुकेशन लोन लेना भी आसान हो सकेगा। सरकार बजट में एजुकेशन लोन के लिए प्रस्तावित क्रेडिट गारंटी फंड को जल्द ही मूर्त रूप देगी और मार्च 2014 तक देश के सभी किसान क्रेडिट कार्ड एटीएम के रूप में भी काम करेंगे।
बृहस्पतिवार को वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ हुई बैठक के बाद यह जानकारी दी। वित्त मंत्री के मुताबिक वित्त वर्ष 2012-13 में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 63,200 नियुक्तियां की जाएंगी, जिसमें बैंक अधिकारी और क्लर्क स्तर पर नियुक्तियां की जा रही हैं। हालांकि, अप्रैल से सितंबर के दौरान अभी तक इसमें से कितनी नियुक्तियां हुई हैं, इसका ब्योरा सरकार ने नहीं दिया है।
चिदंबरम के अनुसार, एजुकेशन लोन के लिए बजट में प्रस्तावित क्रेडिट गारंटी फंड को अगले 10 दिनों में केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल सकती है। गारंटी फंड के जरिए सरकार बिना गारंटी वाले एजुकेशन लोन पर 75 फीसदी तक गारंटी बैंकों को देगी। इस कदम से 7.5 लाख रुपये तक के एजुकेशन लोन लेना विद्यार्थियों के लिए आसान हो जाएगा।
वित्त मंत्री ने सभी किसान क्रेडिट कार्ड को मार्च 2014 तक स्मार्ट कार्ड के रूप में तैयार करने के निर्देश बैंक प्रमुखों को दिए हैं। इसके तहत सभी किसान क्रेडिट कार्ड पर एटीएम की भी सुविधा मिलेगी। यानी, किसान उससे नकदी निकालने के अलावा दूसरी सुविधाएं भी प्राप्त कर सकेंगे।
चिदंबरम ने कहा कि मौजूदा आर्थिक सुस्ती अस्थायी है, जल्द ही अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा। नए बैंकिंग लाइसेंस के सवाल पर वित्त मंत्री ने बताया कि मंत्रालय ने हाल ही में आरबीआई को कहा है कि इसके लिए जरूरी कदम उठाए। इससे नए बैंकों को लाइसेंस आवेदन पत्र लेने का रास्ता भी खुल जाएगा।
Source -http://www.amarujala.com/page.php?c=national&n=jobs-boom-in-banks-by-march
--> -->
बृहस्पतिवार को वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ हुई बैठक के बाद यह जानकारी दी। वित्त मंत्री के मुताबिक वित्त वर्ष 2012-13 में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 63,200 नियुक्तियां की जाएंगी, जिसमें बैंक अधिकारी और क्लर्क स्तर पर नियुक्तियां की जा रही हैं। हालांकि, अप्रैल से सितंबर के दौरान अभी तक इसमें से कितनी नियुक्तियां हुई हैं, इसका ब्योरा सरकार ने नहीं दिया है।
चिदंबरम के अनुसार, एजुकेशन लोन के लिए बजट में प्रस्तावित क्रेडिट गारंटी फंड को अगले 10 दिनों में केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल सकती है। गारंटी फंड के जरिए सरकार बिना गारंटी वाले एजुकेशन लोन पर 75 फीसदी तक गारंटी बैंकों को देगी। इस कदम से 7.5 लाख रुपये तक के एजुकेशन लोन लेना विद्यार्थियों के लिए आसान हो जाएगा।
वित्त मंत्री ने सभी किसान क्रेडिट कार्ड को मार्च 2014 तक स्मार्ट कार्ड के रूप में तैयार करने के निर्देश बैंक प्रमुखों को दिए हैं। इसके तहत सभी किसान क्रेडिट कार्ड पर एटीएम की भी सुविधा मिलेगी। यानी, किसान उससे नकदी निकालने के अलावा दूसरी सुविधाएं भी प्राप्त कर सकेंगे।
चिदंबरम ने कहा कि मौजूदा आर्थिक सुस्ती अस्थायी है, जल्द ही अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा। नए बैंकिंग लाइसेंस के सवाल पर वित्त मंत्री ने बताया कि मंत्रालय ने हाल ही में आरबीआई को कहा है कि इसके लिए जरूरी कदम उठाए। इससे नए बैंकों को लाइसेंस आवेदन पत्र लेने का रास्ता भी खुल जाएगा।
Source -http://www.amarujala.com/page.php?c=national&n=jobs-boom-in-banks-by-march
--> -->
0 comments:
Post a Comment