1) लगातार बढ़ते हुए चालू खाते के घाटे (current account deficit) को देखते हुए भारत एक ऐसे देश से कच्चे तेल का आयात बढ़ाने पर विचार कर रहा है जो डालर के बजाय रुपए में भुगतान को स्वीकार करता है। यह देश कौन सा है? – ईरान (पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने हाल ही में एक प्रस्ताव प्रधानमंत्री को स्वीकृति के लिए भेजा है, जिसमें कहा गया है कि भारत को ईरान से कच्चा तेल आयात करने पर जोर देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि ईरान को उसके परमाणु कार्यक्रम से हतोत्साहित करने के लिए अमेरिका तथा यूरोपीय संघ ने ईरान पर तमाम व्यापारिक प्रतिबन्ध लगा दिए थे। इसके चलते भारत ने ईरान से आयात किए जा रहे कच्चे तेल की मात्रा में वर्ष 2012-13 के दौरान 25.6% की कमी कर दी थी तथा वह 1.81 करोड़ टन के बजाय मात्र 1.31 करोड़ टन कच्चे तेल का आयात करने लगा था। वर्ष 2010-11 में सऊदी अरब के बाद ईरान से भारत सर्वाधिक कच्चा तेल खरीदता था। लेकिन 2012-13 में ईरान से अधिक तेल मंगाने वाले देशों की सूची में सऊदी अरब के अलावा इराक, वेनेजुएला, कुवैत और संयुक्त अरब अमीरात का नाम जुड़ गया)
<<<<<<<<<<<
2) देश के 20 जिलों में प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण (DBT) की नकद सब्सिडी भुगतान की योजना को मिली सफलता के बाद भारत सरकार ने 1 जनवरी, 2014 से देश के कितने जिलों में एलपीजी सब्सिडी को सीधे खाते में हस्तांतरित करने की योजना को विस्तारित करने की योजना बनाई है? – 269 (इस योजना के अंतर्गत एलपीजी उपभोक्ता द्वारा गैस सिलेण्डर को बुक कराते ही 435 रुपए की सब्सिडी उसके खाते में हस्तांतरित कर दी जाती है। इसके बाद यह उपभोक्ता 14.2 किलो का गैस सिलेण्डर पूरे बाजार भाव को अदा कर खरीदता है, जोकि सब्सिडी से लगभग दोगुनी कीमत का मिलता है। इस योजना के द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों की कालाबाजारी पर रोक लगती है तथा सब्सिडी का लाभ सही उपभोक्ता को मिलता है)
<<<<<<<<<<<
3) भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने हाल ही में घोषणा की है कि भारत-चीन सीमा पर सुरक्षा इंतजाम और मजबूत करने के उद्देश्य से वह इस सीमा क्षेत्र पर नई सीमा चौकियों की स्थापना करेगा। ITBP की वर्तमान लगभग 150 सीमा चौकियों की संख्या में कितनी चौकियों की वृद्धि किया जाना प्रस्तावित है? –35 (उल्लेखनीय है कि भारत तथा चीन के बीच 3,488 किलोमीटर लम्बी सीमा की सुरक्षा के लिए की 150 सीमा चौकियों बहुत दुर्गम व बर्फ से ढके स्थानों पर स्थापित हैं, जिनमें अर्द्ध-सरकारी बलों द्वारा देश को सुरक्षा प्रदान की जा रही है)
<<<<<<<<<<<
4) कौन सा बैंक पहला ऐसा बैंक बना है जिसने गुजरात के ग्रामीण अंचलों में रहने वाले ग्रामीण लोगों को वित्तीय साक्षरता प्रदान करने के लिए वित्तीय साक्षरता का पाठ्यक्रम गुजराती भाषा में उपलब्ध कराया है? –HDFC बैंक (2 सितम्बर, 2013 को बैंक ने गुजरात के कोटेश्वर गांव में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के संरक्षण में आयोजित एक वित्तीय साक्षरता से सम्बन्धित प्रयास को शुरू करते हुए गुजराती भाषा में वित्तीय साक्षरता का पाठ्यक्रम उपलब्ध कराया। बैंक के इस प्रयास के अंतर्गत 136 गांवों में स्थित 68 शाखाओं में वित्तीय साक्षरता के कैम्प लगाए जायेंगे)